StockCake-Focused Professional Worker_1721720047

2024 budget कब पेश होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 budget कब पेश करेंगी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024 को 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को संसद में पेश करेगी यह उनका लगातार सातवां बजट है 

निर्मला सीतारमण का 2024-25 का बजट कब और कहां देखें live

आप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 2024-25 के बजट को भारत सरकार की आधिकारिक website:- indiabudget.gov.in पर लाइव देख सकते हैं।

2024-25 का बजट आज, 22 जुलाई, 2024 से संसद में शुरू हो गया है।

मोदी 3.0 सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद सरकार से कुछ महत्वपूर्ण कर राहतो की प्रतीक्षा की जा रही है

2024 के बजट से क्या-क्या उम्मीद की जा रही है?

2024 के इस बजट में 2047 तक विकसित भारत का रोड मैप तैयार होने की बातें कहीं जा रही हैं भारतीय बाजारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की भी उम्मीदें की जा रही है
क्योंकि जिस तरह हमने भारत को दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते देखा है
इस तरह 2024 के इस बजट से काफी अच्छी उम्मीदें की जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *