2024 Paris Olympics Schedule :-
25 जुलाई 2024 से भारत का ओलंपिक सफर शुरू होने जा रहा है ओपनिंग सेरेमनी से ही पहले भारत की तीरंदाजी टीम एक्शन में दिखने लगी है
नीचे दी गई लिस्ट में आप खिलाड़ियों के नाम जान सकते हैं

पुरुष
बी. धीरज,
तरूणदीप राय
प्रवीण जाधव
महिला
दीपिका कुमारी,
अंकिता भकत,
भजन कौर
ये खिलाड़ी रैंकिंग राउंड के लिए मैदान में उतरेंगे, इस बार का पेरिस ओलंपिक काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है और आप अपनी इस खेल में रुचि बनाए रखें
ओलम्पिक खेल 2024 में कहाँ होगा?
2024 के ओलंपिक खेलों का आयोजन पेरिस, फ्रांस में होगा यह खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे पेरिस ने इससे पहले 1900 और 1924 में भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी। और इस बार एक बार फिर से दुनिया भर के शीर्ष एथलीटों और दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

2024 ओलंपिक खेल: एक नई शुरुआत
2024 के पेरिस, फ्रांस में होने वाले ओलंपिक खेलों ने इस बार नए शिखरों को छूने की तैयारी की है। 26 जुलाई से 11 अगस्त तक दुनिया भर से हजारों एथलीट इन खेलों में भाग लेंगे और अपने देश का मान बढ़ाएंगे।
पेरिस: खेलों का महाकुंभ
“लाइट सिटी” पेरिस ने तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है। 1900 और 1924 में पेरिस ने पहले भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।
