Olympics 2024,Hockey:टीम इंडिया ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री

पेरिस Hockey ओलंपिक 2024 में भारत ने दिन रविवार को ब्रिटेन के साथ पुरुष हॉकी का क्वार्टर फाइनल खेला जिसमें भारत ने ब्रिटेन को हराकर अंतिम चार में एंट्री कर ली है।
भारत को यह जीत तब मिली जब वह अपने 10 खिलाड़ियों के साथ जी जान लगाकर खेले।

India vs Britain Hockey :

वैसे देखा जाए तो पूरे मैच में ऐसा एक भी पल नहीं था जब दोनों में से कोई भी टीम पीछे दिख रही हो भारत की टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है एक समय तक दोनों टीमों का बीच का स्कोर 1- 1 से बराबर था
लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश जी का काफी अहम रोल रहा है क्योंकि इन्होंने ब्रिटेन के कई खतरनाक प्रयासों को असफल किया और भारत ने ब्रिटेन के साथ 4-2 से जीत हासिल की और इस तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।

शूटआउट में क्या हुआ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की पहली शूटआउट ब्रिटेन ने लिया था और एलवरी जेम्सी ने गोल किया था भारत की ओर से भी पहले शूटआउट हरमनप्रीत सिंह ने लिया और गोल किया
उसके बाद इंग्लैंड की ओर से वालेस ने दूसरा शूट लिया और उन्होंने भी गोल किया लेकिन इसके बाद ही बाजी पलट गई क्योंकि भारत के सुखजीत सिंह आए और उन्होंने गोल कर स्कोर दो-दो से बराबर कर दिया
इंग्लैंड की तीसरी प्रयास में क्रोनोन आए लेकिन वे गोल करने में असफल रहे इस तरह भारत के लिए यह बाजी थोड़ी आसान हो गई भारत के खिलाड़ी ललित ने गोल दागा और 3-2 से बढ़त प्राप्त की
इंग्लैंड अपने चौथे प्रयास में भी गोल करने में असफल रहा लेकिन भारत के चौथे प्रयास में खिलाड़ी राजकुमार ने गोल किया और इस तरह भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *