Bangladesh Sheikh Hasina Resigns:प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाने के लिए देश से भागना पड़ा

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना कहां पर है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री जिनका नाम शेख हसीना है इन्होंने बांग्लादेश में चल रहे दंगे के कारण सोमवार को इस्तीफा दे दिया है इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत में शरण के लिए भाग आई शेख हसीना का हेलीकॉप्टर सोमवार शाम को भारत के हिडन एयरवेज पर उतरा वहां शेख हसीना ने भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। 

शेख हसीना देश छोड़कर क्यों भागी

दोस्तों सोचने वाली बात यह है की क्या पाकिस्तान और म्यांमार की तरह बांग्लादेश भी अब उन्ही राह पर चलने लगा है हालांकि बांग्लादेश काफी अच्छे रास्ते पर चल रहा था और वह तरक्की भी कर रहा था लेकिन शायद चीन की चालबाजियां बांग्लादेश में भी काम करने लगी है कई दिनों से बांग्लादेश में एक आंदोलन चल रहा है और उस आंदोलन ने अब इतना खतरनाक रूप ले लिया है कि वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश को छोड़कर भागना पड़ा, बेकाबू आंदोलन कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था को बिल्कुल भंग कर दिया है राजधानी ढाका, दबंगो के हवाले हो चुकी है यहां तक कि आंदोलनकारी ने गृह मंत्री का घर भी आग से जला दिया और पार्टी के दफ्तर भी जला दिए, प्रधानमंत्री शेख हसीना काफी दिन पहले से ही यह समझ चुकी थी कि देश की कमान उनके हाथों से निकल चुकी है और इसलिए वह सोमवार के दिन अपना विदाई भाषण देकर भारत में शरण के लिए रवाना हो गई। 

बांग्लादेश में इतना खतरनाक आंदोलन क्यों हो रहा है :

दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दे बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण के लिए इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी लेकिन जैसे-जैसे यह आंदोलन बढ़ता गया तो इसमें काफी सारी विरोधी पार्टिया शामिल हो गई जिसके कारण लोग और ज्यादा भड़क उठे और अब तक इस आंदोलन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और काफी ज्यादा लोग घायल है। 

क्या है मामला:

प्रदर्शनकारी आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं जिसमें 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने बालों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण दिया गया था। 

शेख हसीना का बयान:

शेख हसीना ने अपना बयान देते हुए कहा कि आरक्षण के लिए हो रहे इस विरोध में छात्र शामिल नहीं हो सकते क्योंकि यह काम छात्रों की नहीं है इसी के साथ उन्होंने कहा की इस्लामीक पार्टी जमात ए इस्लामी और अन्य विपक्षी दल इस घटना के लिए जिम्मेदार है उन्होंने यह भी कहा है कि देश में हो रहे इस तरह के विरोध प्रदर्शन देश को काफी ज्यादा क्षति पहुंचाएंगे और इस तरह देश का माहौल काफी ज्यादा बिगड़ सकता है। 

कितने समय से हो रहा है प्रदर्शन:

वैसे तो यह आंदोलन 2018 से शुरू हुआ था बांग्लादेश सरकार ने 2018 में अलग-अलग समुदाय के लोगों को मिलने वाला 56% आरक्षण खत्म कर दिया था लेकिन 5 जून को ढाका हाई कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलट दिया और आरक्षण फिर से लागू कर दिया जिसके कारण पूरे देश में हिंसा शुरू हो गई

क्या शेख हसीना राजनीति में वापसी करेंगी?

क्या शेख हसीना राजनीति में वापसी करेंगी तो जवाब यह है कि अब शेख हसीना राजनीति में वापसी नहीं करेगी उनके बेटे और पूर्व अधिकारी सलाहकार ने सोमवार को यह दावा किया है की शेख हसीना अपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ रही है और वे अब राजनीति में वापस आना नहीं चाहती। 

1 thought on “Bangladesh Sheikh Hasina Resigns:प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाने के लिए देश से भागना पड़ा”

  1. Pingback: बांग्लादेश में हिंदू टारगेट:मंदिर तोड़कर हिंदुओं के घर व दुकानो से सामानों को लूटा - focus360news.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *