Sri Lanka vs india का Live Score यहां पर देखें
IND vs SL Live Score
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 240 रनों पर रोका -
आज के दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना है
दूसरा वनडे रविवार को कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए हैं
श्रीलंका की तरफ से कामिंडु मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए है
भारत और श्रीलंका दोनों ही देश क्रिकेट खेलने के शौकीन है और दोनों ही देश का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में काफी बड़ा योगदान है
भारत ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट 1932 में खेला था और 1983 और 2011 में दो बार वनडे विश्व कप भी जीता है 2007 में t20 विश्व कप जीता था और भारत एशिया कप में कई बार विजेता रह चुका है
वही श्रीलंका ने पहला टेस्ट क्रिकेट 1982 में खेला था और इसने 1996 में वनडे विश्व कप जीता था और 2014 में t20 विश्व कप जीता है और यह भी एशिया कप में कई बार विजेता रह चुका है
2024 Sri lanka 11 player
पथुम निसांका,
अविष्का फर्नाडी,
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),
सदीरा समरविक्रमा,
चरित असालंका (कप्तान),
कामिड्डु मेडिस,
जनित लियानागे,
डुनिथ वेलालगे,
अकिला धनंजय,
असिथा फर्नांडो,
जेफरी वेंडरसे
2024 india11 player
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल,
विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल (विकेटकीपर),
शिवम दुबे,
वाशिंगटन सुंदर,
अक्षर पटेल,
कुलदीप यादव,
मोहम्मद सिराज,
अर्शदीप सिंह।